किन्नरों ने ली कोरोना वैक्सीन, लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील

Uncategorized
Spread the love

धनबाद। धनबाद जिले के जामाडोबा स्थित झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर चासनाला स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी प्रतिमा दत्ता की देखरेख में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संगठन देवी सहित कई किन्नरों ने कोरोना का टीका लिया। इस दौरान अध्यक्ष छमछम देवी ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने हमारे आवास पर किन्नरों को इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन की डोज दी।

उन्होंने यह भी कहा कि देश को कोरोना मुक्त करने के लिए किन्नर समाज के साथ-साथ आम लोग भी आगे आएं और वैक्सीनेशन में भाग लें।