हाथ उठाकर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचे खूंखार गैंगस्टर

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। पुलिस की कार्रवाई के डर से प्रदेश के अधिकतर थानों से फरार अपराधी खुद ही अब पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

शनिवार को शामली जिले के तीन गैंगस्टर ने भी पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी के डर से थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। कैराना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहें तीन गैंगस्टर मोमीन, इन्तजार, और मंगता निवासी ग्राम रामडा कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस के सामने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया। सभी गैंगस्टरों ने कहा कि वो अपराध से तौबा कर भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेते हैं। पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना कैराना पर बलवा, हत्या का प्रयास के केस पहले से पंजीकृत है।