रांची। लगातार दूसरे वर्ष पावन सावन में चतरा के इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर परिसर में अवस्थित सहस्र शिवलिंग महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे।
सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत अब तक कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट इस सावन में भी बंद रखने की बात कही है। नौवीं-दसवीं सदी में स्थापित सहस्र शिवलिंग के प्रति भक्तों में गहरी आस्था है। सावन में चतरा जिले के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची, पलामू तथा बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा आदि से भी श्रद्धालु सहस्र शिवलिंग महादेव का जलाभिषेक करने आते हैं। देवघर जाने वाले कांवरिए कांवर यात्रा संपन्न कर यहां सहस्र शिवलिंग महादेव का जलाभिषेक करने जरूर आते हैं।
कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष से ही सावन में श्रद्धालुओं को सहस्र शिवलिंग महादेव का जलाभिषेक करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। इस वर्ष मंदिर के पुजारियों के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं को यह उम्मीद थी कि सावन में मंदिरों के कपाट सरकार के निर्देश पर खुल जाएंगे। लेकिन सरकार ने अब तक इस विषय पर कोई नया गाइडलाइन जारी नहीं किया है। इससे श्रद्धालु मायूस जरूरत हैं, लेकिन निराश नहीं।
सावन के पवित्र महीने को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने पुजारियों के माध्यम से ही सहस्र शिवलिंग महादेव की विशेष पूजा-अर्चना का प्रबंध किया है।