रूकने का इशारा करने पर भागने लगा कार चालक, पुलिस ने किया पीछा, फिर …

अपराध झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गश्‍ती के दौरान एक कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। इसके बाद कार चालक तेजी से भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर सड़क किनारे कार छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार की जांच की। फिर पुलिस को अवैध सामग्री मिली। यह घटना जिले के बेरमो अनुमंडल की महुआटांड थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि महुआटांड थाना क्षेत्र के गोपो सड़क पर पुलिस गश्‍त कर रही थी। इस दौरान एक ऑल्टो कार रामगढ़ जिला के रजरप्पा की ओर जा रही थी। पुलिस ने उक्त कार को रूकने का इशारा किया। कार चालक पुलिस को देखते ही वाहन तेज गति से चलाते हुए भागने लगा। पुलिस कार का पीछा की। कुछ दूर जाने पर कार सड़क किनारे खड़ा कर चालक और उसमें सवार लोग भाग निकले। कार की डि‍क्‍की खोलकर जांच करने पर उसमें चार पेटी शराब मिला। कार का नंबर हजारीबाग जिले के कटकमसांडी का बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि शराब की खेप रामगढ़ जिले में भेजा जा रही थी। बरामद शराब की बोतल से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नकली है। हालांकि एकबारगी देखने से यह अनुमान लगाना मुश्किल है। शराब की बोतल से लेकर रैपर तक सबकुछ ओरिनजल जैसा है। जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। वैसे जानकारों का कहना है शराब नकली है। इसी प्रकार 23 जून को तेनुघाट ओपी थाना में भी पुलिस ने दस पेटी अवैध शराब तेनुघाट के चांपी गांव से पकड़ा था। जब पुलिस छापेमारी में गई तो शराब विक्रता पुलिस को देखते ही फरार हो गये। कार खड़ी कर जंगल के रास्ते वे भाग निकले।