
मुजफ्फरपुर। गाय घाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर सियारी पुल के समीप तेज रफ्तार कार सड़क से नीचे पलट गयी।
इस दुर्घटना में कार सवार दो युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई है, जिससे आसपास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर एसआई मिथलेश झा को घटनास्थल पर भेज दिया। बताया जा रहा है कि दरभंगा जिले से मुजफ्फरपुर की ओर से पंजाब नम्बर की इनोवा गाड़ी बेनीबाद ओपी के हनुमान नगर मोड़ के पास सड़क से नीचे पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक दोनों पंजाब के रहने वाले थे।
ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।