जल्द ही रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को मिलेगा उच्च ग्रेड पे

झारखंड
Spread the love

धनबाद। नये स्टेशन और सेक्शन के लिए पदों का सृजन किया जाए, ताकि वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों पर बढ़ता हुआ काम का बोझ को कम हो। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए रेलवे के सभी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों को आवश्यक संसाधनों से युक्त किया जाए। उक्त मांगें को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखीं। फेडरेशन की बैठक 29 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक वर्चुअल पद्धति से की जा रही है।

उक्त बैठक में ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी डीके पांडेय भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने वरीय अनुभाग अभियंता के 4600 ग्रेड पे को अपग्रेड कर 4800 ग्रेड पे एवं एसएसओ की तर्ज पर चार वर्ष 4800 ग्रेड पे में रेगुलर सर्विस के बाद 5400 ग्रेड पे में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। फाइनेंस क्लियरिंग के लिए इसे वित्त निदेशक को भेज दिया है। आशा है कि जल्द ही इस पर कार्मिक मंत्रालय का अनुमोदन मिल जाएगा और इसे लागू कर दिया जाएगा।

ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने बताया कि कोरोना आपदा के आलोक में फेडरेशन का वार्षिक अधिवेशन इस बार वर्चुअल पद्धति से आयोजित की गई है। इसमें रेलकर्मियों से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। मांगों में एलडीसी ओपन टू ऑल पर सरकार की उदासीनता, रेलवे को निजीकरण से बचाने, श्रम-कानूनों में संशोधनों का प्रतिरोध करने, चेकिंग शाखा के कर्मचारियों को रनिंग कर्मचारी घोषित करने, रेल आवासों की स्थिति को सुधारने, शाखा स्तर पर युवा और महिला कर्मियों को संगठित करने आदि पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

मिश्रा ने कहा कि नये युवा और महिला कर्मियों की समस्याएं भी नई प्रकार की हैं। उनके समक्ष नई चुनौतियां हैं। आज आवश्यकता है कि इनकर समस्याओं का निराकरण नई तकनीक के सहारे की जाए। इसके लिए उन्हें संगठन से जोड़ कर उन्हें शक्तिशाली किया जाए। उन्होंने कहस कि जिन रेलकर्मियों का रात्रि भत्ता रूका हुआ है, उसके भुगतान के लिए फेडरेशन प्रयास कर रहा है। इसमें सफलता अवश्य मिलेगी।

इधर, उच्च पे ग्रेड मिलने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर में खुशी की लहर है। वे इसे फेडरेशन की बड़ी कामयाबी बता रहे हैं। खुशी जाहिर करने वालों में टीके साहू, एनके खवास, आरके लकड़ा, आरके प्रसाद, एनजी सुभाष, बीके दुबे, पीके सिंह, एनके विश्वकर्मा, जेके साव, अजित मंडल, ओंकार चौधरी, राकेश रंजन, एके भगत, एमपी महतो, हालिम अंसारी, सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर शामिल है।