मुजफ्फरपुर: प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की तस्करी और लूट, डकैती जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में संलिप्त शातिर अपराधकर्मियों के जमावड़े की सूचना पर मुजफ्फरपुर के अहियापुर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर गिरोह के सरगना समेत आधा दर्जन अपराधकर्मियों को हथियार, हाई स्पीड बाइक और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जमालाबाद स्थित लीची गाछी में घेराबंदी कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर धर दबोचा। तलाशी के दौरान शातिर अपराधकर्मियों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक राउंड कारतूस, आधा किलो चरस, एक काले रंग की 150 सीसी की पल्सर बाइक और एक सैमसंग और एमआई कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोल्हुआ पैगम्बरपुर चौक निवासी सोनू कुमार ही इस गैंग का लीडर है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। कांटी और मिठनपुरा थाना में सोनू के खिलाफ लूट, डकैती, छिनतई, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के लगभग 8 मामले दर्ज हैं। सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह लूटपाट डकैती जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के साथ-साथ प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद बिक्री और तस्करी भी करता था।
पुलिस टीम जांच में जुटी है कि चरस जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खेप इन तक कैसे और किन माध्यमों से पहुंचती थी।