पटना। बड़ी खबर यह है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। महबूबा मुफ्ती द्वारा जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली के लिए भारत सरकार के साथ होने वाली वार्ता में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी शामिल करने की मांग अब महबूबा मुफ्ती के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
महबूबा के बयान से नाराज मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में उनके खिलाफ एक परिवाद दर्ज कराया गया है। जिसमें उन पर देशद्रोह और देश की जनता की भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है।
परिवादी द्वारा जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में दाखिल किये गये परिवाद में भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 323, 504,109,110,111,120 (बी) 124 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। मामले में कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 7 जुलाई को मुकर्रर की है।