इस राज्य में 26 जुलाई से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल, आदेश जारी

अन्य राज्य शिक्षा
Spread the love

पंजाब सरकार ने मंगलवार को 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं तक की स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है।

कोविड-19 समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि विद्यालयों को दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए खुलने की अनुमति होगी लेकिन केवल उन्हीं शिक्षकों और कर्मियों को विद्यालय पहुंचने की अनुमति होगी, जिन्हें वैक्सीन लग चुका है। पंजाब सरकार के अनुसार स्कूलों में बच्चे अपने अभिभावकों की मर्जी से ही आएंगे और ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प बना रहेगा।

वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए है कि अगर कोरोना की स्थिति काबू में रहती है तो बाकी की कक्षाओं को इसी तरह से 2 अगस्त से खोलने की अनुमति पर विचार किया जाएगा।