औरंगाबाद। बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। सूबे के औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र स्थित एनएच-2 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के कैशियर को बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को गोली मार दी।
इसके बाद करीब 42 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल कैशियर को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि पेट्रोल पंप कर्मी रामनिवास सिंह पंप के दो दिनों के सेल को बैंक में जमा करने डिहरी ऑन सोन जा रहे थे।
जैसे ही पेट्रोल पंप के कर्मी एनएच-2 पर पहुंचे, तो दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और झपट्टा मारकर रुपयों से भरे बैग को छीनने लगे। इस दौरान पेट्रोल पंप के कैशियर राम निवास सिंह ने एक अपराधी को पकड़ लिया। अपराधी को छुड़ाने के लिए पिस्टल से उसपर फायरिंग की गई।
इधर, गोली मारने के बाद अपराधी कैश लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुधीर पोरिका दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप के 41 लाख 96 हजार 990 रुपये लूटे गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कई सड़कों की नाकेबंदी कर वाहन जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पुलिस पकड़ लेगी।