रांची। रोटरी रांची की अध्यक्ष कांता मोदी और सचिव अमित अग्रवाल बनें। नव निर्वाचित कैबिनेट ने ऑनलाइन कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले सत्र 2020-21 के अध्यक्ष डॉ अनंत सिन्हा ने प्रेसिडेंट कॉलर कांता मोदी को प्रदान कर नयी जिम्मेवारी सौंपने की औपचारिकता निभायी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर ए वेंकटेश और विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर प्रतिम बनर्जी, असिस्टेंट गवर्नर संदीप मुंजाल, डीजीई संजीव ठाकुर ने नयी टीम को शुभकामनाएं दी।
कोरोना काल में रोटेरियन की विशिष्ट भूमिका
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए वेंकटेश ने इस कोरोना काल की नई चुनौतियों में रोटेरियन की भूमिका पर चर्चा की। इस वर्ष पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और सदस्यता अभियान से संबंधित प्रोजेक्ट लेकर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें और बेहतर और बड़े प्रोजेक्ट लेकर काम करना है, ताकि विश्व स्तर पर छाप छोड़ सकें।
सर्व टू चेंज लाइव्स की थीम पर होगा
अतिथियों का स्वागत करते हुए मुकेश तनेजा ने कहा सर्व टू चेंज लाइव्स की थीम पर इस वर्ष रोटरी क्ल ब काम करेगा। सरकार के साथ मिलकर टीकाकरण और कोविड के प्रति जागरुकता अभियान में रोटरी क्लब भूमिका निभाने का संकल्प ले चुका है। अब तक रोटरी रांची परिसर में 5000 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
जनहित के और भी बड़े कार्य किए जाएंगे
अध्यक्षा कांता मोदी ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। सचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन संजीवनी बना है। इसकी किल्लत को देखते हुए क्लब ने ऑक्सीजन सिलेंडर की शुरुआत की। अब तक लगभग 100 लोगों को सिलेंडर उपलब्ध कराया जा चुका है। जनहित के और भी बड़े कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन भावना तनेजा और धन्यवाद हेमंत गुप्ता ने किया।
रोटरी रांची की सत्र 2021-22 की नयी टीम
कांता मोदी-अध्यक्ष, अमित अग्रवाल-सचिव, दीपक श्रीवास्तव-उपाध्यक्ष, ललित त्रिपाठी-कोषाध्यक्ष। निर्वाचित अध्यक्ष संजय कश्यप, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अनंत सिन्हा, निदेशक टीम में सुमित अग्रवाल, हितेश भगत, भावना तनेजा, ख्याति मुंजाल एवं साहिल गंभीर शामिल हैं। हेमंत गुप्ता क्लब ट्रेनर हैं।