58 हजार पदों पर निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार युवाओं के लिए बंपर भर्ती का पिटारा खोलने जा रही है। दरअसल, प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में नौकरी निकाली गई हैं। प्रदेश में जितनी पंचायतें हैं उनमें उतने ही डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। 2 अगस्त से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकार की तैयारी भर्ती प्रक्रिया को 40 दिनों में पूरा करने की है।

भर्ती को लेकर अहम बातें

  • पंचायत सहायक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच जारी होगी
  • आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 2 अगस्त से 17 अगस्त तक रहेगी
  • जमा आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने का काम 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया जाएगा
  • पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा
  • कार्यकाल की अवधि 1 वर्ष होगी
  • आवेदन करने वाले की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकती है