रांची। देश के दर्जन भर राज्यों में शतक लगाने के बाद भी पेट्रोल में मूल्य वृद्धि जारी है।
हालांकि, पांच जुलाई को डीजल के मूल्य स्थिर जरूर रहे, लेकिन पेट्रोल में 31 से 39 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शतक के अत्यंत करीब पहुंच चुका है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल 99.86 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो वहां पेट्रोल 105 रुपये को पहले पार कर चुका है। आज पेट्रोल का भाव 105.92 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें कि महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में पहले ही पेट्रोल सौ के पार पहुंच गया है।
जाहिर है एक और मूल्य वृद्धि के साथ ही दिल्ली भी इस कड़ी में शुमार हो जायेगी। झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 95 रुपये को पार कर गया है। रांची में पेट्रोल 95.16 और डीजल 94.31 रुपये प्रति लीटर है।
इधर, पड़ोसी बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 102.01 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर है।