रांची। झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ ने सरकार से अनुभव के आधार पर वेतनमान की घोषणा करने की मांग की है। इसके लिए 28 जुलाई से राज्यव्यापी कार्यक्रम की घोषणा की है। वेतनमान की घोषणा 15 अगस्त को नहीं होने पर 16 अगस्त को बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। यह निर्णय संघ की राज्य इकाई की बैठक जूम ऐप के माध्यम से हुई बैठक में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख ने इसकी अध्यक्षता की। महासचिव विकाश कुमार चौधरी ने संचालन किया।
इन बिंदुओं पर चर्चा की गई
प्रधान सचिव सुमन कुमार ने पारा शिक्षकों की प्रस्तावित नियमावली, मानदेय, कल्याण कोष, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान सहित अन्य एजेंडा को विस्तार से चर्चा के लिये प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री से तीन बार वार्ता हुई। मगर सतह पर पारा शिक्षकों को कुछ भी हाथ नहीं आया। नियमावली नहीं बनी। पारा शिक्षकों के मानदेय में एक रुपए की भी बढ़ोतरी नहीं हुई। पारा शिक्षक कल्याण कोष शिक्षकों के लिए झुनझूना साबित हुआ।
विधायकों को सौंपेंगे ज्ञापन
मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को राज्य के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को अनुभव के आधार पर वेतनमान की घोषणा की मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम तय किया गया। इसके तहत 28 एवं 29 जुलाई को सत्ता पक्ष के विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रखंड कमेटी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से 2 और 3 अगस्त को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कमेटी द्वारा उपायुक्त के माध्यम से 7 अगस्त को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राज्य कमेटी द्वारा 11 अगस्त को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सत्ता में आते दर्द भूल गए
प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव ने कहा कि पारा शिक्षकों ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर समर्थन किया है। हालांकि सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री पारा शिक्षकों का दर्द भूल गए। अपने वादे के अनुसार तय समय पर पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान नहीं कर पाए। हम लगातार अपने साथियों को खो रहे हैं। अब बर्दाश्त नहीं होगा। पारा शिक्षकों ने हेमंत सरकार को समर्थन दिया है। समर्पण नहीं किया। अगर सरकार 15 अगस्त को पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कर वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो 16 अगस्त को राज्य कार्यकारिणी की बैठक कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
वादे को पूरा करें सरकार
प्रदेश संगठन मंत्री सुशील कुमार पांडे ने कहा कि चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन ने सरकार बनते ही 3 माह के भीतर पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करने का वादा किया था। सरकार 15 अगस्त के दिन राज्य के प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतनमान की घोषणा कर पारा शिक्षकों से किए गए वादे को पूरा करें। बैठक में प्रधान सचिव सुमन कुमार, भागवत तिवारी, दिलशाद अहमद, अरुण झा, रविकांत तिवारी, नीरज कुमार, संजय पाठक, निली लूकस, अमरेश विश्वकर्मा, अमृता कुमारी आदि उपस्थित थे।