नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बाजारों में उमड़ती बेकाबू भीड़ के कारण दिल्ली सरकार ने अब कमला नगर इलाके में कोल्हापुर रोड मार्केट और इनर सर्कल मार्केट को बुधवार रात आठ बजे तक बंद कर दिया है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने और कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने के कारण बाजार बंद की। सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट राजीव रंजन द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं उपलब्ध कराने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लागू नहीं हैं। इस बीच, सरोजनी नगर में एक्सपोर्ट मार्केट को बंद करने के एसडीएम के आदेश के विरोध में मार्केट एसोसिएशन ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया जिनमें बाबू बाजार और मिनी बाजार भी शामिल हैं। सरोजिनी नगर बाजार क्षेत्र में एक्सपोर्ट मार्केट के 200 स्टोर के अलावा करीब 550 दुकानें बंद हैं।
डीडीएमए ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर बाजार, कमला नगर, सरोजिनी नगर और सदर बाजार के कुछ हिस्सों को हाल के हफ्तों में बंद कर दिया था।