नीतीश सरकार ने बिहार में बकरीद पर सामूहिक नमाज और सावन में मंदिर में पूजा पर लगाई रोक

बिहार
Spread the love

पटना। नीतीश सरकार ने बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच एक बार फिर से सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

बिहार सरकार ने सावन और बकरीद जैसे मौके पर लोगों की भीड़ ना हो इसके लिए सख्त नियम बनाये हैं। इन सख्त नियमों के तहत बकरीद के मौके पर जहां लोग सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ सकेंगे, तो वहीं सावन के महीने में शिवालयों में होने वाली पूजा पर भी रोक लगाने का फैसला किया गया है।

बकरीद को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस अधीक्षक और तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद निर्देश जारी करते हुए डीएम ने बताया कि कोविड नियम का पालन करते हुए बकरीद की नमाज सिर्फ घरों में पढ़ी जा सकती है। किसी मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत सरकार की तरफ से नहीं दी जाएगी।

बकरीद के मौके पर सार्वजनिक समारोह पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। वहीं सावन में लगने वाले मेले पर भी प्रतिबंध रहेगा। कोविड गाइडलाइंस के तहत किसी भी सार्वजनिक मेला या समारोह पर पाबंदी रहेगी। साथ ही मंदिरों में कांवड़ ले जाने पर भी रोक लगाई गई है।

मंदिरों में पहली सोमवारी से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।