IIT में ऑनलाइन ही चलेगा नया सेमेस्टर, 9 अगस्त से क्लास शुरू

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। IIT का शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत नया सेमेस्टर 9 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पिछले साल की तरह इस बार भी सेमेस्टर ऑनलाइन ही चलेगा। बीटेक, एमटेक व पीएचडी के छात्र घर बैठे ऑनलाइन ही कक्षाओं से जुड़ेंगे।

हालांकि विभिन्न डिग्री प्रोग्राम के करीब 1500 छात्र कैंपस हॉस्टल में रह रहे हैं। इन छात्रों को IIT प्रबंधन ने प्राथमिकता के आधार पर हॉस्टल में जगह दी है। छात्र घर बैठे ऑनलाइन ही कक्षाओं से जुड़ेंगे। इसके अलावा जिन छात्रों को कैंपस आने की अनुमति मिली हुई है, वे भी ऑनलाइन ही कक्षाओं से जुड़ेंगे। फिलहाल 15 सौ के करीब छात्र कैंपस में रह रहे हैं।

इनका आना-जाना लगा रहता है क्योंकि पीएचडी, एमटेक, बीटेक फाइनल ईयर, लैब की जरूरत, घर इंटरनेट की दिक्कत समेत अन्य परेशानियों के चलते चुनिंदा छात्रों को कैंपस में कोविड-19 निमयों के तहत रहने की अनुमति मिली हुई है।