24 साल छोटे प्रेमी से चौथी शादी करना चाहती है 5 बेटियों की मां

मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्य प्रदेश के भिंड से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 5 बेटियों की 45 साल उम्र की मां चौथी शादी करना चाहती है। उस पर भी गजब ये कि प्रेमी उससे उम्र में 24 वर्ष छोटा यानी 21 साल का है।

बेटियों और दामाद को भी ये समझ नहीं आ रहा कि करें क्या। आखिर में थक-हार सभी थाने गए, जहां घंटों चली काउंसलिंग के बाद महिला और उसका प्रेमी अलग होने के लिए फिलहाल मान गए। DSP पूनम थापा ने बताया कि महिला ने पहले पति को छोड़ दिया था, जबकि उसके बाद हुई दो शादियों के बाद पतियों की मौत हो गई। इसके बाद महिला का अफेयर उसके 21 साल के किराएदार मिथुन से हो गया। बीते एक साल से महिला उसके साथ लिव-इन में रह रही है।

मिथुन ही महिला और उसकी बेटियों का पूरा खर्च उठा रहा है। महिला अपनी दो बड़ी बेटियों की शादी कर चुकी है, जबकि उसकी तीन बेटियां अभी कुंवारी हैं। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया है। पुलिस ने मिथुन के माता-पिता को बुलाकर इस पूरे मामले जानकारी दे दी है।