प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के कसमार प्रखंड के बगियारी सब स्टेशन से जुड़े गांवों में बिजली व्यवस्था की स्थिति जर्जर है। इसे लेकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने अल्टीमेटम दिया है। इसमें सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। इस अवधि में बिजली आपूर्ति पूरी तरह नियमित नहीं होने पर वह आठ जुलाई को बगियारी विद्युत सब-स्टेशन के समक्ष अनशन करेंगे।
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने प्रखंड में उत्पन्न बिजली संकट के लिए विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि इसे दुरुस्त करने का काम विभाग का है, पर वह केवल बिल वसूली करने में लगा है। एक सप्ताह से कसमार के लोग अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण परेशान हैं, पर विभाग ने उसे दुरुस्त करने की दिशा में अब-तक कोई कदम नहीं उठाया है।
विधायक ने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात करने पर कहा गया कि डीवीसी से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। मंगलवार की देर शाम को जब वे इसकी जानकारी लेने गोला डीवीसी पहुंचे, तब वहां के अधिकारियों ने दस्तावेजी आंकड़े दिखाये। उन्होंने बताया कि जून में मात्र चार घंटे ही लोड शेडिंग हुई है। डीवीसी का यह आंकड़ा साबित करता है कि बिजली विभाग ही इस मामले में कहीं ना कहीं गड़बड़ी कर रहा है। इसकी जांच भी होनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि कसमार प्रखंड के सभी गांवों में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। बिजली के बिना लोगों को क्या परेशानी होती है, उसे विभागीय अधिकारियों को समझना पड़ेगा। अगर एक सप्ताह में सब कुछ ठीक नहीं होने पर वह आठ जुलाई को अनशन करेंगे।