हेमंत सरकार का फैसलाः रांची में इस साल भी नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, ऐसे होगी पूजा

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि भगवान जगन्नाथ के भक्त इस साल भी निराश होंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हेमंत सरकार ने इस साल भी रथयात्रा नहीं निकाले जाने का फैसला लिया है। मंदिर समिति को इसी सूचना दे दी गई है।

यहां बता दें कि आज रविवार को भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान अनुष्ठान होगा, इसमें भी भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। बता दें कि कोविड की वजह से पिछले साल भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकली थी।

मालूम हो कि जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति धुर्वा के कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार कटारिया ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका देकर रथयात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि मौजूदा स्थिति में राज्य सरकार खुद निर्णय ले। साथ ही कहा था कि यदि सरकार रथयात्रा निकालने की अनुमति देती है, तो सुप्रीम कोर्ट से जारी निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा।

मंदिर समिति के अनुसार रथयात्रा की अनुमति नहीं मिलने के बाद अब पिछले साल की ही तरह कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए विधि-विधान अपनाया जाएगा। 12 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा मौसीबाड़ी नहीं जायेगी। भगवान को मंदिर के बाहर लाकर विराजमान किया जायेगा। पूजा-अर्चना के बाद 108 बार आरती होगी।

फूल-प्रसाद वितरण के बाद भगवान को फिर मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा। हालांकि, आज मंदिर समिति की बैठक है, जिसमें इन बातों के साथ ही अन्य मामलों पर चर्चा होगी।