रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत अलबर्ट एक्का चौक के प्याऊ के समीप लगभग 150 लोगों को भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक एरिया लीडर राजीव लोचन थे। चेयरमैन संतोष अग्रवाल और प्रोजेक्ट गाइड नीरज कुमार थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रेमलता जैन, राम कृष्ण जी, संतोष अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम के बाद उपस्थित सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि उन्हें जरूरतमंदों को भोजन करा के बहुत आनंद मिला। भविष्य में वे ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने की बात कही।