लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप की बिगड़ी तबीयत, तेजस्वी मिलने पहुंचे उनके आवास

बिहार
Spread the love

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक मंगलवार 6 जुलाई की शाम खराब हो गई। तेजप्रताप को सांस लेने में परेशानी के साथ तेज बुखार भी था। डॉक्टरों की टीम ने उनके आवास पहुंचकर उनका इलाज शुरू कर दिया।

इधर तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब होने की खबर पाते ही छोटे भाई तेजस्वी यादव भी उनके आवास पहुंचे। रात में तेजस्वी यादव अपनी निगरानी में अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का इलाज करवा रहे थे। देर रात तक तेज प्रताप यादव डॉक्टरों की निगरानी में रहे।

उनके आवास के बाहर एंबुलेंस भी तैयार रखी गयी थी, ताकि तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा सके। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने कोरोना की स्पूतनिक वैक्सीन ली थी। दोनों भाइयों ने इसकी पहली डोज ली थी, जिसकी दूसरी डोज लेना अभी बाकी है।

देर रात तक तेज प्रताप यादव की स्थिति सामान्य हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत नहीं आई।