केआर वासुदेवन ने सीसीएल के डीएफ का अतिरिक्‍त प्रभार संभाला

झारखंड
Spread the love

रांची। केआर वासुदेवन ने सेन्‍ट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) के निदेशक (वित्त) के रूप में 1 जुलाई को अतिरिक्‍त प्रभार संभाला। इसके बाद रांची स्थित सीसीएल मुख्‍यालय में अधिकारी और कर्मियों से मिलें।

वर्तमान में वासुदेवन कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल, संबलपुर, ओडिशा) में निदेशक (वित्त) के पद पर नियमित रूप से कार्यरत हैं।

ज्ञातव्‍य हो कि सीसीएल के पूर्व निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल 30 जून, 2021 को सेवानिवृत हो गये हैं।