जनिये ज़मानत याचिका दायर कर क्या बोल गया दिल्ली दंगे का आरोपी शाहरुख

अपराध नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली दंगा मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी शाहरुख ने कोर्ट से जमानत याचिका की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि कोर्ट उसके साथ सौतेली मां की तरह व्यवहार नहीं कर सकती। उसने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं।

शाहरुख के वकील खालिद अख्तर ने शाहरुख की तरफ से कहा कि पूरी जांच प्रक्रिया एक ढोंग है। बता दें कि शाहरुख पठान पर पुलिस पर बंदूक तानने का आरोप है। अब वह कोर्ट से जमानत की मांग कर रहा है। शाहरुख ने याचिका दायर कर कहा कि कोर्ट इस मामले में सौतेली मां की तरह व्यवहार कर रही है। दरअसल शाहरुख पर दंगे के दौरान दीपक सहगल पर पिस्टल तानने और रोहित शुक्ला की हत्या की कोशिश का आरोप है।

कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर शाहरुख पठान ने कहा कि पुलिस की जांच प्रक्रिया पूरी तरह से ढोंग है। उसका कहना है कि पुलिस ने पीड़ित, गवाह, सबूत और गवाही अपनी मर्जी से गढ़ी है।