मेरठ। मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई। घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मृतक के परिजनों ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात खिवाई गांव में कश्यप समाज के एक युवक की घुड़चढ़ी का समारोह हो रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव का रहने वाला सुरेंद्र उर्फ कल्लू ठाकुर हाथों में तमंचा लहराते हुए घुड़चढ़ी में डांस करने लगा। समझता सुरेंद्र ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान गोली लगने से 16 वर्षीय सुमित कश्यप और अंकुर घायल हो गए। एसएसपी मेरठ ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।