एके 47 के साथ यूपी में दबोचा गया गोपालगंज का कुख्‍यात मुन्‍ना मिश्रा, 50 हजार रुपये का था इनाम

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

गोपालगंज। बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पानन महुअवा गांव निवासी कुख्यात मुन्ना मिश्रा उर्फ दिलीप मिश्रा को बिहार एसटीएफ ने यूपी के बलिया से गिरफ्तार कर लिया।

मुन्‍ना मिश्रा के पास से पुलिस ने एके 47 और काफी संख्‍या में कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर गोपालगंज के लिए रवाना हो गई है। मुन्ना मिश्रा पर हत्या, रंगदारी, अपहरण व लूट के 18 मामले चल रहे हैं। बता दें कि मुन्‍ना मिश्रा करीब आठ वर्षों से फरार चल रहा था। वह इनामी बदमाश था। उसपर 50 हजार रुपये का इनाम था। करीब दो माह पूर्व कटेया थाना के जमुनहा में शिक्षक की गोली मार कर हत्या में उसका नाम आया था। तब से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी व बिहार के कई जिलों में लगातार छापेमारी कर रही थी।

इसी बीच एसपी आनंद कुमार को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी यूपी के गोरखपुर, देवरिया व बलिया में रहकर लगातार ठिकाना बदल रहा है। जिसके बाद एसपी ने टीम का गठन किया। इसके बाद गोपालगंज पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की टीम यूपी पहुंची। वहां लगातार छापेमारी की जाने लगी। इसी क्रम में मुन्‍ना मिश्रा को पुलिस ने दबोच लिया।