रांची। गैस सिलेंडर ने जुलाई में लोगों के जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। घरेलू और कॉमर्शियल दोनों गैस सिलेंडर की कीमत में इस माह वृद्धि की गई है। नई कीमत 1 जुलाई से प्रभावी हो गई है।
जानकारी हो कि जून, 21 में रांची सहित झारखंड में 14 किलोग्राम वाली घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 866.50 रुपये थी। जुलाई, 21 में भी ग्राहकों को गैस सिलेंडर के लिए 892.00 रुपये चुकाने होंगे। यानी अब उन्हें 25.50 रुपये अधिक देने होंगे।
इंडेन के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 82.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जून, 21 में इसकी कीमत 1592 रुपये थी। जुलाई, 21 में ग्राहकों को 1674.50 रुपये चुकाने होंगे।