रांचीं। बड़ी खबर यह है कि राजधानी रांची के बड़े बिजनेसमैन न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, व्यवसायी पवन बजाज, हरि निवास जी मांझी और यूके मांझी के दफ्तरों और घरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है।
सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी टैक्स विचलन के मामले की जांच के लिए की जा रही है। इसके तहत आईटी विभाग विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसलटेंट लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है।
हालांकि आयकर विभाग की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि किस मामले में यह छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा यह भी नहीं बताया गया है कि किन दफ्तरों और परिसरों पर रेड की गई है। जानकारी के अनुसार रांची के कांके रोड स्थित शाकंभरी बिल्डर के ठिकानों, बरियातू रोड स्थित राधेकृष्ण गार्डेन, सर्कुलर रोड स्थित हरि निवास जी मांझी और यूके मांझी के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ने की खबर है।
बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम इन तीनों कंपनियों के ठिकाने पर पहुंचकर कागजात की जांच में जुटी हुई है।