
धनबाद। दुखद खबर यह है कि बीते रविवार को भू धंसान से बने गोफ में समाये युवक उमेश पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
बता दें कि बीते रविवार को धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह 3 नंबर में बीसीसीएल के सोर्सिंग प्रोजेक्ट के किनारे से जाते समय अचानक गोफ बन गया था, जिसमें उमेश पासवान समा गये थे। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बच्चे की नजर गोफ में समाये उमेश पर पड़ी। उसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने गोफ से युवक को निकाला।
आग से झुलसे उमेश को तत्काल इलाज के लिए एसएनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक उमेश पासवान के शव को अस्पताल से लाकर न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रखकर मृतक के आश्रितों को नियोजन एवं मुआवजे की मांग की।
जिसके बाद कोलियरी प्रबंधक नवीन कुमार के साथ परिजनों एवं स्थानीय नेताओं का वार्ता की। जिसमें मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा, तत्काल दाह संस्कार के लिए पचास हजार रुपये और नियोजन एवं मृतक के तीन पुत्रों को डीएवी स्कूल में पढ़ाई लिखाई पर लिखित समझौता किया गया।