पटना। काश! वह होता, तो आज जश्न की जगह मातम न होता। जी हां हम बात कर रहे हैं एक बदनसीब बच्चे और उसके परिवार की।
बिहार लोकसेवा आयोग ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा की 65वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 1100 से अधिक अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है, लेकिन यह रिजल्ट 10 दिन पूर्व आया होता, तो एक और अभ्यर्थी को यह सुखद खबर मिल सकती थी।

रिजल्ट जारी होने के बाद जहां पास हुए अभ्यर्थियों के घर खुशी का माहौल है, वहीं एक अभ्यर्थी का परिवार ऐसा भी है, जिसके घर रिजल्ट आने के बाद मातम पसरा है। बता दें कि भोजपुर जिले के रहने वाले अविनाश का पिछले माह 24 जून को कोरोना से निधन हो गया था। उसके निधन के एक सप्ताह के बाद बुधवार को जब बीपीएससी मेंस का रिजल्ट आया, तो अविनाश पास हो गया था।
लेकिन, अपनी इस सफलता का जश्न मनाने के लिए वह इस दुनिया में नहीं है। रिजल्ट आने के ठीक 1 सप्ताह पहले यानी 24 जून को ही अविनाश इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। अविनाश मूल रूप से भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल के बैसाडीह गांव का रहने वाला था। अविनाश कुमार ने मेंस परीक्षा में सफलता हासिल करने से पहले इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन वो जिंदगी की इम्तिहान में कोरोना से हार गया।
इस बीच रिजल्ट आने के बाद उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घर के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है।