
नई दिल्ली। IIT दिल्ली के पूर्व छात्र नीरज चौधरी ने कोरोना से ठीक होते ही 7 हफ्ते के अंदर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर सपने को साकार किया। जिस दिन माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर जा रहे थे, उसी दिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। संक्रमित होने पर उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।
नीरज ने बताया कि 27 मार्च को मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन मैं अप्रैल में काठमांडू लौट आया और 31 मई को मेने एवरेस्ट की चोटी फतह कर ली। चौधरी ने 2009-11 के दौरान आईआईटी दिल्ली से पर्यावरण विज्ञान एवं प्रबंधन में एमटेक की डिग्री हासिल की थी और मौजूदा समय में वह राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने 2014 में पर्वतारोहण शुरू किया था और 2020 में उन्हें युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तहत ‘इंडियन माउंटेनियरिंग फॉउंडेशन एवरेस्ट एक्सपेडिशन’ का सदस्य चुना गया था।