नाती ने अपने नाना की पत्थर से कूचकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अपराध
Spread the love

रांची। राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र की भुइयां टोली में सगे नाती ने अपने नाना की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी।

मृतक का नाम सर्वदेव सिंह था और वह किसी सरकारी पद से सेवा निवृत्त हुये थे। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मयंक सिंह है।

पुलिस ने बताया कि मयंक बेरोजगार युवक है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और यह जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने किस वजह से अपने नाना की हत्या की है।

कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि अब तक आरोपी मयंक सिंह कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा और आरोपी को जेल भेज दिया जायेगा।