गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद शहर में एक युवती की सहेली ने लड़के के नाम पर फर्जी आईडी बनाई। फिर युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। दोस्ती होने पर चैटिंग कर प्यार की बातें शुरू कर दीं।
इसके बाद शादी का झांसा देकर कुछ पर्सनल फोटो भी मंगाई। फिर इन फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। पैसे मांगना शुरू कर दिया। युवती ने जांच की तो पता चला कि ब्लैकमेलिंग करने वाला और कोई नहीं उसकी सहेली है। युवती ने सहेली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नंदग्राम पुलिस को युवती द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार सहेली ने फर्जी आईडी से कई लड़कों के नाम से फेक अकाउंट बना रखा है। जिससे वो लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाती है।
फिर प्यार करने का नाटक कर शादी करने की बात करती है। इस संबंध में सीओ सेकेंड अवनीश कुमार ने बताया कि मामलादर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।