
कैमूर। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया मोड़ के पास बड़ा हादसा हुआ है। वहां अनियंत्रित होकर कार पलटने से पांच दोस्तों की मौत हो गई। दरअसल वाराणसी से मोहनिया आ रही कार अनियंत्रित होकर सोमवार की देर रात भेड़िया मोड़ के पास पानी भरे चाट (गड्ढे)में जा पलटी। पूरी रात पुलिस और परिजन खोजते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चला।
अहले सुबह पुलिस ने पानी भरे गड्ढे में पलटी कार को देख सभी लोगों को बाहर निकाला, तब तक पांचों दोस्तों की मौत हो चुकी थी। कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल और सूरज समेत छह दोस्त आठ जुलाई को घूमने के लिए वाराणसी और लेह-लद्दाख गए हुए थे। वहां से सभी लोग घूम कर ट्रेन से 19 जुलाई को दिन के दो बजे वाराणसी पहुंचे। वहां तीन दोस्त वाराणसी में ही रूक गए और एक बस से मोहनिया चला आया। दो दोस्त राहुल और सूरज वाराणसी में शॉपिंग कर अपने तीन दोस्तों को निजी वाहन से लेकर 19 जुलाई की रात आठ बजे अपने घर के लिए चल दिया।
इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई। दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित भेड़िया मोड़ के पास कार में ही राहुल और सूरज सहित पांचों दोस्तों की घटनास्थल पर मौत हो गई। चार मृतक कैमूर जिले के मोहनिया और एक भभुआ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। पांचों युवकों की बात सोमवार की रात नौ बजे के बाद से जब परिजनों से नहीं हुई, तो सभी के परिवार वालों ने दुर्गावती और मोहनिया थाने को सूचना दी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने बरामद पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। दुर्गावती के बीडीओ ने बताया कार सवार लोग जम्मू से घूम कर आ रहे थे।
सभी मृतकों के परिवार को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे। मृतकों में सूरज कुमार, पिता विनोद सिंह : दानियालपुर कुरई, पंकज कुमार सिंह पिता : मोहन सिंह जमुरना रामगढ़, राहुल कुमार सिंह पिता : गुलजार सिंह निवासी बरेज, भवानी सिंह पिता : ईश्वरीय नारायण सिंह निवासी दामोदरपुर भभुआ थाना और विनय कुमार सिंह पिता : स्व. लालता सिंह निवासी जमुरना थाना रामगढ़ सभी सभी कैमूर जिला निवासी हैं।