खाता 119 की एसआइटी जांच रिपोर्ट से संबंधित संचिका गायब, अब विभाग में मचा हड़कंप

झारखंड
Spread the love

रांची। चौंकाने वाली खबर यह है कि राजधानी रांची के हेहल अंचल के बजरा में चल रहे स्वामित्व मामले की जांच को लेकर गठित एसआइटी जांच रिपोर्ट से संबंधित संचिका गायब हो गयी है। इसे लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले चार दिनों से विभाग में गुम हुई फाइल को ढूंढ़ने में अधिकारी व्यस्त हैं, लेकिन, फाइल अभी तक अधिकारियों के हाथ नहीं लगी है।

यहां बता दें कि रांची के हेहल अंचल के बजरा गांव में 100 एकड़ से ज्यादा जमीन है, जिसका खाता संख्या 119 है। इस जमीन में मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। एक ओर अनीता शर्मा ने अपनी दावेदारी की है, वहीं, दूसरी ओर दशरथ साहू व गणेश साहू की दावेदारी है। जमीन का असली मालिक कौन है, इसकी जांच करने के लिए विभागीय स्तर पर एसआइटी का गठन हुआ था।