धनबाद में फर्जी रेल अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 4 लाख रुपये

अपराध
Spread the love

धनबाद। झारखंड के धनबाद में फर्जी रेल अधिकारी बनकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है।

धनबाद रेल पुलिस ने फर्जी रेल अधिकारी को डीआरएम कार्यालय से गिरफ्तार किया। आरोपी युवक हजारीबाग रोड का रहने वाला है और नौकरी के नाम पर एक युवक से 4 लाख की ठगी कर ली। वहीं इस सिंडिकेट के सरगना शुक्ला फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर रेल पुलिस छापेमारी कर रही है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि डीआरएम कार्यालय से सुजीत रवानी नामक युवक को पकड़ा गया। आरोपी युवक रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। वह खुद को रेलवे अधिकारी बताया करता था और नौकरी का लालच देकर ठगी कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हजारीबाग रोड के रहने वाले रंजन यादव से टिकट बुकिंग क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये लिया था। 4 लाख देने के बाद रंजन नौकरी के लिये लगातार सुजीत पर दबाव बना रहा था। गुरुवार को आरोपी ने रंजन को डीआरएम कार्यालय बुलाया था। दोनों डीआरएम कार्यालय पहुंचे, जहां पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

डीआरएम कार्यालय के क्लर्क की सूचना पर दोनों युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस गिरोह का सरगना फरार है। रेल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।