पटना। बिहार के पश्चिमी चंपारण के लौरिया में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में आठ लोगों की मौत हो गई है।
परिजनों ने साफ-साफ आरोप लगाया है कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं हो रही है, लेकिन एक साथ इतने लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव की है। हालांकि गंभीर रूप से दो लोग बीमार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है और एक का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।
मरने वालों में देउरवा पंचायत के वार्ड सात निवासी जुम्मन मियां के पुत्र विकाऊ मियां, देउरवा पंचायत के वार्ड 6 निवासी लतीफ साह, देउरवा पंचायत के ही रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा शामिल हैं। वहीं जोगीया देवराज निवासी हजाम तथा सुरेश साह का नाम भी मृतकों में शामिल है, जबकि तेलपुर निवासी इजहार और देउरवा निवासी मुमताज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से इजहार की मौत देर शाम निजी अस्पताल में हो गई है, जबकि मुमताज की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुमताज की आंख की रोशनी चली गई है। वहीं सिकटा से भाकपा माले विधायक विरेंद्र गुप्ता ने जहरीली शराब से मौत की घटना के मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। वो इस मामले को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे।