दुमका : मछली ही नहीं, बिरयानी और मिठाई भी बिक रही थी लॉकडाउन में

झारखंड
Spread the love

  • बीडीओ और थाना प्रभारी के निरीक्षण में खुलासा

दुमका। झारखंड की उप राजधानी दुमका में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मछली ही नहीं बिक रही थी। बिरयानी और मिठाई भी बेची जा रही थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी और टाउन थाना प्रभारी के औचक निरीक्षण में इस बात का खुलासा हुआ। निर्देश का उल्‍लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और टाउन थाना प्रभारी द्वारा टीन बाजार स्थित फिश मार्केट में जांच की गई। यहां कई दुकानदार बिना मास्क के ग्राहकों को मछली बेच रहे थे। काफी संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे। ग्राहकों द्वारा माफी मांगने पर चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया। फिश मार्केट के 8 दुकानदारों से 25000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्‍हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

दुमका बस स्टैंड के नजदीक इंडियन बिरयानी नामक दुकान खुला पाया गया। उससे 2500 रुपये और एक मिठाई दुकान खुला पाये जाने पर उससे 1000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न स्थानों टावर चौक, दुधानी, लखीकुंडी चौक और शिव पहाड़ चौक, दुमका में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 150 व्यक्तियों को चेक किया गया। 28 व्यक्तियों से 3100 रुपये जुर्माना वसूल करते हुए चेतावनी दी गई कि पुनः बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस प्रकार दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 31600 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।