रांची। कोल इंडिया की झारखंड स्थित कंपनी सीएमपीडीआई के सीएमडी का प्रभार कोल इंडिया के निदेशक तकनीक विनय दयाल को सौंप दिया गया है। इस संबंध में कोयला मंत्रालय की मजूरी के बाद कोल इंडिया की महाप्रबंधक (कार्मिक) तृप्ति पराग शॉ ने 19 जुलाई को आदेश जारी कर दिया।
महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोयला मंत्री ने कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी विनय दयाल को सीएमपीडीआई के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार देने की मंजूरी दे दी है। वह 19 जुलाई, 2021 से अगले छह माह या नियमित नियुक्ति होने तक इस पद के प्रभार में रहेंगे।

जानकारी हो कि इससे पहले डब्ल्यूसीएल के सीएमडी मनोज कुमार को सीएमपीडीआई के सीएमडी का प्रभार मिला था। उन्होंने एक मई को पदभार ग्रहण भी कर लिया था। इस बीच यह उलटफेर हो गया। जानकारी हो कि दयाल सीएमडीआई के निदेशक तकनीकी भी रहे हैं।