इग्नू में नये सत्र में नामांकन को लेकर ऑनलाइन बैठक में हुई चर्चा

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज परिसर में इग्नू के नये सत्र में नामांकन के लिए वर्चुअल माध्यम से 18 जुलाई को बैठक हुई। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक मोती राम ने बताया कि इग्नू (IGNOU) कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय से संबंधित विभिन्न डिग्री कोर्सेज और डिप्लोमा कोर्सेज का आयोजन करता आ रहा है। इग्नू से जुड़कर विद्यार्थी न्यूनतम शुल्क में नामांकन करा सकते हैं।

सहायक निदेशक ने कहा कि वैसे छात्र-छात्राएं जो काम करते हैं, जिनके पास कॉलेज जाने का समय नहीं है वे भी इग्नू से जुड़कर पढ़ाई जारी रख सकते हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए इग्नू में नि:शुल्क पाठ्यक्रम कराया जाता है।

इस वर्चुअल कार्यक्रम में स्वागत एवं धन्यवाद गोस्सनर कॉलेज के इग्नू के कॉ-ऑर्डिनेटर प्रो. विनय कुमार हांसदक ने किया। मौके पर कॉलेज के वित्तीय प्रबंधक प्रो प्रवीण सुरीन, इग्नू के सहायक को-ऑर्डिनेटर प्रो सुरेन्द्र प्रजापति, प्रो सुब्रतो सिन्हा सहित लोग उपस्थित थे।