पटना: डिप्टी मेयर को गंवानी पड़ी अपनी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 38 मत

बिहार
Spread the love

पटना: पटना की डिप्टी मेयर मीरा देवी की कुर्सी शुक्रवार को चली गई। अपने दावे से उलट जादुई आंकड़े को उनका गुट छू न सका। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 मत पड़े, जबकि विपक्ष में केवल दो वोट दिए गए। 14 मत रद्द कर दिए गए।

बांकीपुर अंचल सभागार में हुई विशेष बैठक में कुल 54 पार्षदों ने अपने मतों का प्रयोग किया। इस दौरान वार्ड 28 के विनय कुमार पप्पू और वार्ड 39 की अर्चना राय ने बहिष्कार किया। अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे से बांकीपुर अंचल के सभागार में विशेष बैठक हुई। प्रस्ताव पर चर्चा हुई। आरोपों का जवाब डिप्टी मेयर मीरा देवी ने दिया। उसके बाद मतदान कराया गया, जिसमें मीरा की कुर्सी चली गई।

अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक को लेकर बांकीपुर अंचल कार्यालय के सभागार के 100 मीटर की परिधि में अनुमंडल पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने धारा 144 लागू कर दी थी। शुक्रवार की सुबह 7.00 बजे से विशेष बैठक समाप्त होने तक धारा 144 लागू रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष बैठक हुई। वहां कार्यरत निगम कर्मियों पर यह धारा लागू नहीं रही।