रांची में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे दिल्ली के युवक ने की आत्महत्या, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

Uncategorized
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम मोनू अंसदा है और वह दिल्ली का रहने वाला था।

इधर सदर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र नर्सिंग की पढ़ाई सेवन डे अस्पताल से कर रहा था। छात्र के बगल वाले रूम में रह रहे लड़के ने जब उसके कमरे को खटखटाया, तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की, तो मोनू अंसदा मृत अवस्था में पाया गया।

बता दें कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि छात्र ने किस वजह से आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतक के बगल वाले रूम में रह रहे लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन अबतक मौत का रहस्य सामने नहीं आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।