बंगलूरु। देश का पहला एक्वेटिक किंगडम केएसआर बंगलूरु रेलवे स्टेशन शुरु हो गया। इसे एचएनआई एंटरप्राइज ने भारतीय रेलवे विकास निगम की पहल पर तैयार किया है।
इसे लेकर भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के प्रबंधक सौरभ जैन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत देश का पहला एक्वेटिक किंगडम बंगलूरु रेलवे स्टेशन को तैयार किया गया है। यहां बारह फिट का पेलुडेरियम है, जो देश का सबसे बड़ा है। इसे अमेजन सुरंग की तरह तैयार किया गया है। एक्वेटिक किंगडम देखने के लिए 25 रुपये का प्रवेश शुल्क रखा गया है।
इसमें टनल एक्वेरियम, 12 फीट पेलुडेरियम, विदेशी मछलियों के साथ कई आर्टवर्क मौजूद हैं। इस परिसर के अंदर सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र का भी इंतजाम किया गया है। इस एक्वेटिक किंगडम का उद्घाटन समृद्धि जैन और मोहम्मद इस्माइल ने कल ही किया है।