आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। दुनिया में पहली बार किसी राजनीतिक दल द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित और प्रभावित लोगों की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए आउटरीच सर्वे किया जा रहा है। यह काम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में हो रहा है। इस महा अभियान की शुरुआत 1 जुलाई, 2021 से झारखंड सहित पूरे देश में हुई है। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने प्रेस से 2 जुलाई को कही।
दूबे ने बताया कि आउटरीच सर्वे अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से प्रभावित लोग, मृतक परिवार और कोविड से रोजगार खोने वाले सदस्यों का डाटा एकत्र कर वास्तविक स्थिति से केंद्र सरकार को अवगत कराना है। साथ ही, प्रभावित परिवारों को कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की तरफ से यथासंभव मदद पहुंचाना है। यदि किसी परिवार में किन्ही की मृत्युम हुई है तो पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए शोक पत्र भेजा जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बाबत सभी प्रखंडों में दस-दस कोरोना योद्धाओं की टीम बनाई गई है, जो पूरे महीने शहरी और ग्रामीण इलाकों में सर्वे करेगी। शहरी इलाकों में ऑटो चालक, रिक्शा चालक, बैटरी रिक्शा चालक, मैकेनिक, घरेलू कामगार, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले डिलीवरी ब्वॉय, पलंबर मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, मैकेनिक, स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी पटरी, ठेला खोमचा वाले और ग्रामीण क्षेत्रों में किसान, कृषि श्रमिक, हस्तकरघा, धोबी, लोहार, बुनकर, कुम्हार बढई स्कूली शिक्षक के लक्ष्य समूहों की वास्तविक स्थिति की पहचान करनी है। एक कोविड योद्धा को कम से कम 10 से 15 घरों का दौरा प्रतिदिन अनिवार्य रूप से करना है। प्रभावित परिवारों का इस सर्वे के द्वारा फॉर्म भी भरना है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने आउट सर्वे अभियान की सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की है। प्रवक्ता ने कहा कि 30 जुलाई, 2021 तक यह अभियान चलेगा। इसका प्रतिदिन मॉनरेटिंग किया जाएगा। पार्टी यह मानती है कि कई राज्यों में कोरोना से प्रभावित लोगों के जो आंकड़े आये हैं, वह वास्तविकता से काफी दूर है। ऐसे में हमारे कोरोना योद्धा वास्तविक आंकड़े एकत्रित कर केंद्र और राज्य सरकार को देंगे। पार्टी द्वारा एक फॉर्म तैयार किया गया है। इसमें सभी डाटा को भरा जायेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर लाल किशोर नाथ शाहदेव, जिलाध्यक्ष शब्बीर खान, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, जिला प्रवक्ता रामाधार पाठक, सदरुल अंसारी, रविंद्र सिंह, सीमा भगत, अमृता भगत, अरुण वर्मा, कलीम मिरदाहा, असलम अंसारी विशाल डुंगडुंग उपस्थित थे।