कोलकाता। कोल इंडिया की सहायक कंपनी के दो निदेशक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एक सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार को विस्तार मिला है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति से मंजूरी मिलने के बाद कोल इंडिया ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद को बीसीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस पद पर उन्हें एक अगस्त, 2021 से तीन माह का विस्तार दिया गया है। नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश तक वे इस पद पर बने रहेंगे।
एनसीएल के निदेशक (वित्त) आरएन दूबे को कंपनी के निदेशक (कार्मिक) के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक अगस्त, 2021 से तीन माह के लिए उन्हें इसका प्रभार मिला है।
एसईसीएल के निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी को कंपनी के निदेशक (कार्मिक) के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह भी एक अगस्त, 2021 से तीन माह तक प्रभावी रहेगा। अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश या नियमित नियुक्ति होने तक जारी रहने की बात भी कही गई है।