
मोतिहारी। बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने चिराग का स्वागत किया।
इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। चिराग पासवान ने इस दौरान शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये। चिराग पासवान ने बेतिया में हुए जहरीली शराब के मुद्दे को भी उठाया और नीतीश सरकार की विफलता बताई। इस दौरान बाढ़, पलायन, बेरोज़गारी सहित अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने सरकार की जमकर आलोचना की।
कहा कि गली-गली शराब की बिक्री हो रही है। युवाओं के लिए नीतीश कुमार ने एक नया रोजगार खोल दिया है शराब तस्करी का। मुख्य अड्डा बिहार बन चुका है। बेतिया शराब कांड का उदाहरण देते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की घेराबंदी की और सरकार को कठघरे में खड़ा किया।