घर के पास खेल रहे थे बच्‍चे, अचानक गिरी आसमानी बिजली, फिर …

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। घर के पास बच्‍चे खेल रहे थे। अचानक ऊपर से आसमानी बिजली गिरी। इसके बाद सभी बच्‍चे जमीन पर गिर गये। यह घटना जिले के गोमिया प्रखंड की चुटे‌ पंचायत‌ के अमन‌ गांव की है।

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक अमन गांव से पांच ‌‌सौ मीटर की दूरी पर नुनूचन्द महतो का आवास है। चार बच्‍चे 12 जुलाई की शाम लगभग 4.30 बजे आवास के समीप खेल रहे थे। अचानक बारिश के साथ वज्रपात‌ (आसमानी बिजली) हुई।

बताया जाता है कि महतो के आवास के पास‌ ही बज्रपात हुई। वहां खेल रहे चार बच्चे  आवास के निकट‌ बारिश से बच‌ रहे थे। गरज के साथ बिजली गिरने से बच्चे जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गये।

कुछ देर के बाद सभी को होश आया तो देखा कि शरीर में कही-कही जले के निशान हैं। इस हादसे में सभी बच्‍चे सुरक्षित हैं। घायल बच्चों में टेको कुमार (16), प्रेम कुमार (7), शिवा कुमार (5) और कुंजलाल कुमार (15) शामिल हैं।