मुजफ्फरपुर: उमस भरी गर्मी के कारण बच्चों में एईएस का प्रकोप फिर बढ़ रहा है। एसकेएमसीएच में भर्ती बोचहां के मो. सद्दाम के 2 साल के बेटे गुड्डू और समस्तीपुर के हरिशंकर बोगौली-ताजपुर के लखींद्र राम के बेटे अभिषेक में एईएस की पुष्टि हुई।
अभिषेक काे चमकी बुखार हाेने पर परिजन 24 जुलाई को और गुड्डू रविवार काे भर्ती हुआ था। गुड्डू का शुगर लेवल कम है। डॉक्टर ने इसे हाइपोग्लीसीमिया बता एईएस करार दिया है। अभिषेक की रिपोर्ट में कारण का स्पष्ट पता नहीं चला है। उसे एईएस की अज्ञात श्रेणी में रखा गया है। दोनों का इलाज डॉ. गोपाल शंकर सहनी की यूनिट में हाे रहा है।
बता दें कि इस साल एईएस के 54 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 25 मुजफ्फरपुर जिले के हैं। मुजफ्फरपुर इस बार भी सर्वाधिक प्रभावित जिला है। सीतामढ़ी के 10, पूर्वी चंपारण के 6, पश्चिमी चंपारण व शिवहर के 2-2, वैशाली के 7, मधेपुरा व समस्तीपुर का एक-एक बच्चा एईएस पीड़ित हाे चुका है। मुजफ्फरपुर जिले के 3 समेत 11 बच्चों की माैत हाे चुकी है। शिशु रोग विशेषज्ञ सह एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि उमसभरी गर्मी में बच्चों में यह बीमारी बढ़ने लगती है।