रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय के सभागार में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के एमबीए और योगा एवं सत्र 2019-20 डिप्लोमा योगा के पास आउट छात्रों का सर्टिफिकेट वितरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति बिजय कुमार दालान, विशिष्ट अतिथि बीकेबीआईटी, पिलानी के पूर्व निदेशक प्रोफ़ेसर पीएस भटनागर, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉ गोपाल पाठक ने की। विषय प्रवेश और छात्रों को उत्तम नागरिक के कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह ने दिलाई।
इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति ने कहा कि प्रमाणपत्र वितरण विश्वविद्यालय का औपचारिक और पवित्र शैक्षणिक कार्य है। यह कार्यक्रम संस्था की आत्मा है। यह एक ऐसे दिन का प्रतीक है, जब संपूर्ण शिक्षा समाज अपना ध्यान अपने होने के कारण पर केंद्रित करता है।

मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय से पास आउट हुए छात्रों की जीवन की नई यात्रा शुरू हो रही है। उसमें प्रतिभा का विशेष रोल रहने वाला है। लक्ष्य निर्धारित कर और उसे प्राप्त करने के लिए अनुशासित मार्ग पर चलकर उद्देश्य को साकार करना ही वास्तविक प्रतिभा है।
कुलपति ने कहा कि केवल परीक्षा में सफल होना ही सफलता नहीं है। व्यवहारिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का विवेकपूर्ण तरीके से सामना करना ही जीवन की सफलता है। अपने आपको आज की आवश्यकता के अनुसार सदैव अपडेट रखने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से सदैव अपने माता-पिता एवं बड़ों का उचित सम्मान करने की सलाह दी।
एमबीए की पास आउट छात्रा सतनाम कौर और मास्टर ऑफ योगा के पास आउट छात्रा अमृत सिंह ने अपने अनुभव साझा किए।
एमबीए के प्रथम मैच 2018-19 में पूजा कुमारी ने टॉप किया किया। मास्टर ऑफ योगा में श्रुति कुमारी टॉप की। डिप्लोमा योगा में सारिका यादव ने पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र सतनाम कौर, रोहन अग्रवाल, तरुण कुमार चौधरी, नेहा अग्रवाल एवं शिव कुमार यादव को अंकपत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। योग विभाग के प्रथम सत्र के छात्र अमृत सिंह ,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, आशीष केसरी, मधु प्रधान को अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
प्रोफेसर राहुल वत्स ने एग्जामिनेशन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रथम सत्र के पास आउट बैच का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एमबीए की को-ऑर्डिनेटर डॉ पूजा मिश्रा और धन्यवाद डॉ संजीव कुमार ने किया।
इस अवसर पर वित्त पदाधिकारी नरहरी दास, प्रो संजीव बजाज, प्रो श्रीधर बी दंडीन, डॉ पार्थ पॉल, डॉ राधा माधव झा, डॉ संदीप कुमार, डॉ अलोकेश बनर्जी, डॉ सुबानी बारा, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रो अशोक अस्थाना, डॉ मेघा सिन्हा, डॉ नित्या गर्ग, डॉ रिया मुखर्जी, प्रो कुमार राकेश रोशन पराशर, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, प्रो कविता कुमारी, डॉ अमृता सरकार, डॉ भारद्वाज शुक्ल, डी अम्बा, प्रवीण कुमार, सुभाष नारायण शाहदेव, आदित्य रंजन, राहुल रंजन आदि उपस्थित थे।