नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लद्दाख के लिए एक कॉरपोरेशन बनाने का फैसला किया है जो इस क्षेत्र के पर्यटन, परिवहन, उद्योग और हैंडीक्राफ्ट की मार्केटिंग करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह फैसला लद्दाख में सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेगा और वहां के डायनेमिक यूथ को बहुत सारे अवसर प्रदान करेगा।’
केंद्रीय कैबिनेट ने लद्दाख के लिए एक निगम की स्थापना को मंजूरी दी है, जिसका अधिकृत शेयर कैपिटल 25 करोड़ रुपये होगा। लद्दाख में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निगम मुख्य निर्माण एजेंसी के रूप में भी काम करेगा। इसके जिम्मे पूरे क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेश की आबादी का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।